
मध्य प्रदेश
(A UNIT OF BHARTIYA PASHUPALAN NIGAM LTD.)
हमें जानिए
डॉ. वर्गीस कुरियन स्मृति पशुधन कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के अधीनस्थ की गई है |
गैर सरकारी क्षेत्र की पब्लिक कंपनी भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की स्थापना भारतीय पशुपालन विकास एवं अनुसन्धान संस्थान लिमिटेड के नाम से वर्ष 2009 में कि गई थी । जनवरी 2011 में भारत सरकार के द्वारा अनुमति प्राप्त कर इसे निगम के रूप में परिवर्तन कर दिया गया है । निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है । निगम का पंजीकरण भारत सरकार के कॉपोरेट कार्य मंत्रालय के जयपुर कार्यालय रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज द्वारा अधिनियम 1956(1965का 1) कि धारा 23(1) के अनुसरण में निगमन सख्या U01407RJ2009PLC029581के द्वारा किया गया है इसका रजिस्टर्ड कार्यालय जयपुर में स्थित है ।
है |
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन एग्रीकल्चर स्किल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (AHW) के पाठ्यक्रम एवं वेटरनरी फिल्ड असिस्टेंट (VFA) का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन संख्या - ASCI/GN/P/604/18-01 मान्यता प्रदान की गई है | इस के अंतर्गत कोई भी निर्धारित योग्यताधारी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में नियमानुसार रोजगार प्राप्त कर सकेगा तथा स्वयं के स्तर पर पशुओं की चिकित्सा करके स्वरोजगार भी करने को अधिकृत होगा |
है |
निगम कि स्थापना " राष्ट्रीय पशुपालन उधयमिता विकास मिशन " परियोजना का संचालन कर उसके अंतर्गत परम्परागत पशुपालन को व्यवसायिक रूप प्रदान करना प्रमुख उद्देश्य है
News/Events
फोन न. : 08302658113
HELP LINE NO.:- 9179898412
Email Id: pashudhanmp2016@gmail.com
आपसे अनुरोध है कि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप से आवेदन करें।